संभल : ई-रिक्शा लूटने के लिए हुई थी चालक की हत्या

संभल /बहजोई, अमृत विचार। एसओजी और नारकोटिक्स टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से ई-रिक्शा चालक के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के दो ई-रिक्शे भी बरामद किए। बहजोई थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर को बमनेटा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात शव मिला था। बाद …
संभल /बहजोई, अमृत विचार। एसओजी और नारकोटिक्स टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से ई-रिक्शा चालक के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के दो ई-रिक्शे भी बरामद किए।
बहजोई थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर को बमनेटा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात शव मिला था। बाद में शव की पहचान ई-रिक्शा चालक तेजपाल निवासी रमपुरा के रूप में हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो मामला हत्या का निकला। एसपी के आदेश पर एसओजी और नारकोटिक्स टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। जांच पड़ताल में पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी हत्या करके ई-रिक्शा लूट ले गए थे।
मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस मोहम्मद पुत्र जुम्मा को उसके घर और शमशेर पुत्र छोटे व नवाब पुत्र रशीद निवासी थाना क्षेत्र के गांव मण्डनपुर को संभल बाईपास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए हुए दो ई-रिक्शे बरामद किए। पुलिस तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई।
पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो बताया कि वह अपने साथी जनपद अमरोहा के हसनपुर निवासी याद अली पुत्र शाकिर के साथ मिलकर ई-रिक्शा लूटने का काम करते हैं, 26 दिसंबर की रात को बहजोई के बड़े मैदान के पास ई-रिक्शा लूटकर चालक की लात घूंसों से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बाद में शव रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया था। आरोपियों ने बताया कि वह ई-रिक्शे लूटकर आसपास के जनपदों में बेच कर अपने शौक पूरे करते हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया।
एसओजी और नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। तीनों के पास से चोरी के दो ई-रिक्शे बरामद हुए हैं, जबकि दिसंबर में एक शव मिला था। आरोपी उसकी भी हत्या करके ई-रिक्शा चोरी कर ले गए थे। -चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक