भांजे की गिरफ्तारी पर चन्नी ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा

भांजे की गिरफ्तारी पर चन्नी ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा

 चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कल देर रात अवैध खनन मामले में अपने भांजे भूपिंदर सिंह ‘हनी’ की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को कहा, ‘कानून अपना काम करे,हमें इसमें कोई ऐतराज नहीं।’ हनी को आज अदालत में पेश किये जाने की संभावना है। चन्नी के भांजे …

 चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कल देर रात अवैध खनन मामले में अपने भांजे भूपिंदर सिंह ‘हनी’ की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को कहा, ‘कानून अपना काम करे,हमें इसमें कोई ऐतराज नहीं।’ हनी को आज अदालत में पेश किये जाने की संभावना है।

चन्नी के भांजे की गिरफ्तारी के बाद पंजाब की राजनीति गर्मा गयी है तथा अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई दल नहीं चूक रहा।  चन्नी के भांजे की अवैध खनन मामले में गिरफ्तारी हुई है लेकिन इस दौरान विपक्षी दलों के निशाने पर वह आ गये हैं। कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है।

अकाली दल के महासचिव बिक्रम मजीठिया ने कहा कि ‘मनी तथा हनी’ तो पकड़े गये और अब श्री चन्नी की बारी है। आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि भांजे के घर से पकड़ा गया धन श्री चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के 111 दिनों में कमाया।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 में दर्ज हुए अवैध खनन के एक मामले में ईडी ने 18 जनवरी को हनी के मोहाली, लुधियाना और पठानकोट स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी ने भूपिंदर के ठिकाने से 7.9 करोड़ रुपये, भूपिंदर के साथी संदीप के ठिकाने से दो करोड़ रुपये, 21 लाख कीमत के सोने के गहने तथा 12 लाख की रोलेक्स घड़ी बरामद की थी।

ये भी पढ़ें-

हिमाचल में हिमपात, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ताजा समाचार

चीन ने ताइवान के पास के इलाकों में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, दी कड़ी चेतावनी
Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
RBI के 90 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, गवर्नर बोले- हम वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला