बिजनौर : रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी सहित 24 पर मुकदमा

बिजनौर : रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी सहित 24 पर मुकदमा

बिजनौर, अमृत विचार। रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने पर पुलिस प्रशासन की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें 24 लोगों को भी शामिल किया गया है । मुकदमा दर्ज होने से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों में खलबली मची हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल …

बिजनौर, अमृत विचार। रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने पर पुलिस प्रशासन की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें 24 लोगों को भी शामिल किया गया है । मुकदमा दर्ज होने से गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों में खलबली मची हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। पुलिस की ओर से थाना कोतवाली शहर में 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों सहित रालोद प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी पर धारा 124 ए, 153 ए, 295 ए, 171 एच, 290, 188, 269, 270 आईपीसी व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

डॉ. नीरज चौधरी ने वायरल वीडियो को नकारा
रालोद व सपा पार्टी गठबंधन के बिजनौर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी ने वायरल वीडियो के बारे में कर कहा है कि उनके नेतृत्व में हुई चुनावी सभा में उनके किसी भी समर्थक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए। उनके समर्थक सभा के आयोजक के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उन्होंने वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस के आईटी सेल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं।

स्वामी ओमवेश व रालोद जिला अध्यक्ष सहित कई पर मुकदमा
चांदपुर। बिना अनुमति के रोड शो एवं प्रचार करने पर गठबंधन प्रत्याशी स्वामी ओमवेश व रालोद जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर दो मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं ।
चांदपुर क्षेत्र के ग्राम बास्टा में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के गठबंधन से चांदपुर विधानसभा के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश व उनके समर्थकों द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्र कर लोगों से वोट मांगते हुए डोर टू डोर रोड शो निकालकर आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 गाइड लाइन्स का उल्लंघन किये जाने पर थाना चांदपुर में आपदा प्रबन्धन अधिनियम में पंजीकृत किया गया है। स्वामी ओमवेश और रालोद जिला अध्यक्ष अली अदनान सहित 10 नामजद व 300-400 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।