मानव सेवा संस्थान ने गोरखपुर जोन के लिए एडीजी को सौंपे 15 आक्सीजन कन्संट्रेटर
गोरखपुर। स्वैच्छिक संगठन मानव सेवा संस्थान “सेवा” द्वारा गोरखपुर जोन के सभी जनपदों, तीनों रेन्ज कार्यालयों एवं जोन कार्यालय के पुलिस कर्मियों के कल्याणार्थ कुल “15 आक्सीजन कन्संट्रेटर” बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार को जोन कार्यालय पर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश मणि, प्रोग्राम मैनेजर रोहन …
गोरखपुर। स्वैच्छिक संगठन मानव सेवा संस्थान “सेवा” द्वारा गोरखपुर जोन के सभी जनपदों, तीनों रेन्ज कार्यालयों एवं जोन कार्यालय के पुलिस कर्मियों के कल्याणार्थ कुल “15 आक्सीजन कन्संट्रेटर” बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार को जोन कार्यालय पर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश मणि, प्रोग्राम मैनेजर रोहन सेन, धमेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा संस्था के इस कल्याण कारी पहल की सराहना की गयी।
सभी जिलों और रेंज कार्यालयों में भेजवाए जाएंगे आक्सीजन कन्संट्रेटर
एडीजी जोन द्वारा बताया गया कि ये आक्सीजन कन्स्ट्रेटर जोन के सभी जनपदों तथा रेन्ज कार्यालयों में भेजवाये जायेंगे तथा जनपदों में ये पुलिस लाइन्स में उपलब्ध रहेंगे।जहाँ पुलिस के साथ साथ आवश्यकतानुसार जनता के उपयोग के लिए भी इन्हें उपलब्ध कराया जायेगा। ऑक्सीजन की वजह से किसी की भी जान ना जा सके उनकी रक्षा हो सके।
यह भी पढ़ें: रामपुर: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 845 लोग गिरफ्तार