बरेली: मोहनपुर के ग्रामीणों को डीएम ने दिया सड़क बंद नहीं होने का अश्वासन

बरेली, अमृत विचार। मोहनपुर के ग्रामीणों की सड़क को बंद करने के बीडीए की कार्यवाही के विरोध में ग्रामीण ने मंगलवार को डीएम से मिलकर व्यथा बताई। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनके आवागमन का मार्ग बंद नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि मोहनपुर उर्फ रामनगर एवं इटौवा बेनीराम …
बरेली, अमृत विचार। मोहनपुर के ग्रामीणों की सड़क को बंद करने के बीडीए की कार्यवाही के विरोध में ग्रामीण ने मंगलवार को डीएम से मिलकर व्यथा बताई। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनके आवागमन का मार्ग बंद नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि मोहनपुर उर्फ रामनगर एवं इटौवा बेनीराम गांव की सड़क मुख्यालय को जोड़ती है। इसकी चौड़ाई 12 मीटर है।
यही मुख्य मार्ग गांव के आवागमन का मुख्य मार्ग है। अब इस मार्ग को बीडीए ने रामगंगा नगर योजना में बंद कर दिया जा रहा है और मार्ग को दूसरी साइड से दे रहा है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए जो मार्ग दिया जा रहा है उसकी चौड़ाई सात मीटर है। ग्रामीणों ने डीएम से गांव की सड़क को 12 मीटर करवाने की मांग की है। डीएम ने ग्रामीणों की समस्या को सही बताते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके गांव के मुख्य मार्ग में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। बीडीए अफसरों से बात करके समस्या का समाधान कराएंगे। इस मौके पर विजेन्द्र पाल, मनोज कुमार, महेन्द्र पाल, मुनेन्द्र, शिवम सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।