बरेली: पति पर वैश्यावृत्ति का दबाव बनाने का आरोप

बरेली,अमृत विचार। आर्थिक कमजोरी का फायदा उठाकर एक युवक ने युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसे दिल्ली ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद रुद्रपुर उत्तराखंड ले जाकर बहनोई के घर उसे बंधक बनाकर रखा। परिजनों को पता चलने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मंदिर में युवक …
बरेली,अमृत विचार। आर्थिक कमजोरी का फायदा उठाकर एक युवक ने युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसे दिल्ली ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद रुद्रपुर उत्तराखंड ले जाकर बहनोई के घर उसे बंधक बनाकर रखा। परिजनों को पता चलने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मंदिर में युवक ने शादी की।
जिसके बाद दहेज के लिये मारपीट की और बेटे की बीमारी के नाम पर सूद पर रुपये ले लिये। महिला ने पति पर कर्ज चुकाने के लिए उसे वैश्यावृत्ति कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सोमवार को युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पीड़िता को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। युवती भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी पहचान साल 2016 में देवरनियां थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी।
यह भी पढ़ें-
बरेली: महिलाओं ने न्यायालय परिसर में की मारपीट, दस्तावेज फाड़े