बरेली: महिलाओं ने न्यायालय परिसर में की मारपीट, दस्तावेज फाड़े

बरेली: महिलाओं ने न्यायालय परिसर में की मारपीट, दस्तावेज फाड़े

बरेली,अमृत विचार। महिलाओं ने न्यायालय परिसर में पैरा लीगल वॉलेंटियर के केबिन में घुसकर मारपीट की। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इसके बाद वे कुछ दस्तावेज अपने साथ भी ले गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़वाया। महिलाओं और उनके साथियों ने उन्हें जाने से मारने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। प्रेमनगर …

बरेली,अमृत विचार। महिलाओं ने न्यायालय परिसर में पैरा लीगल वॉलेंटियर के केबिन में घुसकर मारपीट की। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इसके बाद वे कुछ दस्तावेज अपने साथ भी ले गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़वाया। महिलाओं और उनके साथियों ने उन्हें जाने से मारने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

प्रेमनगर निवासी रजत कुमार ने बताया कि वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर में पीएलबी विधिक कार्य के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह 10 जनवरी को केबिन में बैठकर मिडिऐशन से संबंधित पत्रावली का काम कर रहे थे।

आरोप है कि तभी कुसुम नगर बारादरी की हिमांजी सक्सेना व आकांक्षा सक्सेना दो साथियों के साथ उनके केबिन में घुस आईं। आरोप है कि वे उनके साथ मारपीट करने लगीं। यह देख वहां भीड़ जुट गई।

आरोप है कि महिलाओं ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। कुछ कागज वे अपने साथ ले गईं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढे़ें-

बरेली: रामगंगा नगर में गांवों का रास्ता बंद करने पर दी चेतावनी