हरदोई: प्रेस क्लब में पत्रकारिता के प्रति विश्वसनीयता विषय पर हुई कार्यशाला…

हरदोई: प्रेस क्लब में पत्रकारिता के प्रति विश्वसनीयता विषय पर हुई कार्यशाला…

हरदोई। पत्रकारिता के प्रति विश्वसनीयता विषयक कार्यशाला का रविवार को हरदोई प्रेस क्लब में आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शुक्ला, रामस्वरूप, पीके गुप्ता व रितेश मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस की विश्वसनीयता बनाये रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने …

हरदोई। पत्रकारिता के प्रति विश्वसनीयता विषयक कार्यशाला का रविवार को हरदोई प्रेस क्लब में आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शुक्ला, रामस्वरूप, पीके गुप्ता व रितेश मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस की विश्वसनीयता बनाये रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने की व संचालन फरहान सागरी ने किया। इस मौके पर पत्रकार उत्तम अवस्थी को मीडिया प्रमुख व फरहान सागरी को संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया।

बिना फोटो के अधूरा होता है अखबार: रामस्वरूप

कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार रामस्वरूप ने फोटो जर्नलिज्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना फोटो के अखबार अधूरा होता है। वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शुक्ला ने कहा कि पत्रकार जब पक्षकार बन जाता है तब प्रेस के प्रति विश्वसनीयता घटने लगती है। किसी बड़े व्यक्ति से संबंध खबरों में नही दिखने चाहिए।

वहीं समाचारों का लेखन निष्पक्ष तरीके से हो तभी पत्रकारिता के प्रति विश्वास बढ़ता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार पीके गुप्ता ने कहा कि प्रेस क्लब एक ऐसा माध्यम है, जहां सभी पत्रकारों को आपसी संबंध बरकार रखते हुए एकजुटता का मंच मिला है। उन्होंने अपने अनुभवों से नवोदित पत्रकारों का मार्गदर्शन किया।

रोजगार का माध्यम न बने पत्रकारिता: विजय लक्ष्मी

महिला पत्रकार विजय लक्ष्मी ने पत्रकारिता की विश्वसनीयता के लिए अपने अनुभव साझा किए, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को रोजगार का माध्यम न बनाया जाए, तभी निष्पक्ष पत्रकारिता हो सकती है।

कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकार आकाश शुक्ला, वीरेश गुप्ता, नईम अली, सागर पांडेय, अमित अवस्थी, विनय गुप्ता, शरद द्विवेदी, अरुण शर्मा, अजय पांडेय, सलमान सिद्दीकी, माधव गोविंद, अजय कुमार, सुनील भारती, शाहाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल मिश्र, रजनीश शर्मा, रवि शुक्ला, संदीप कुमार, मुकेश राठौर, अवधेश कुमार आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में कल 837 बूथों पर चलेगा महा टीकाकरण अभियान…