उत्तराखंड: दो दिनों में 5240 लोगों ने दी कोरोना को मात, 17 की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बुधवार को चार तो गुरुवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 5343 केस मिले हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से देहरादून में 10 लोगों के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार में एक-एक मरीज …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बुधवार को चार तो गुरुवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 5343 केस मिले हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से देहरादून में 10 लोगों के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं, बुधवार को देहरादून में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 26 जनवरी को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के 2904 केस तो गुरुवार को 2439 नए केस मिले हैं। इन दोनों दिनों में 5240 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
नैनीताल जिले में कोरोना जांचें कम किए जाने के बाद कोरोना मरीजों की रफ्तार में कुछ कमी आई है। बुधवार को यहां कोरोना के 397 मरीज मिले थे। गुरुवार को जिले में कोरोना के 250 मरीज मिले। दो दिनों में यहां कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को यहां लैबों में कोरोना की 1170 जांचें की गई थीं। साथ ही 1359 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए। लैबों में 354 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि गुरुवार को कोरोना टीकाकरण में तेजी आई है। यहां 7660 लोगों को कोरोना का पहला और दूसरा टीका लगाया गया।
साथ ही 1337 लोगों को कोरोना टीके की बूस्टर डोज दी गई है। पूरे राज्य की बात करें तो अल्मोड़ा में 195, बागेश्वर में 52, चमोली में 196, चंपावत में 33, देहरादून मे्रं 621, हरिद्वार में 305, पौड़ी में 209, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 87, टिहरी में 63, यूएसनगर में 311 और उत्तरकाशी में 94 लोग पॉजिटिव पाए गए। पूरे राज्य में 21290 लोग कोरोना जांच में निगेटिव पाए गए हैं, साथ ही 2439 लोग पॉजिटिव आए हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा संक्रमण दर भी कम पाई गई है। और पूरे राज्य में कोरोना जांच में संक्रमण दर 10.28 प्रतिशत पाई गई है।