बिग बॉस 15: ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को विशेष अंदाज में दिया जाएगा ट्रिब्यूट, ये अभिनेत्री आएंगी नजर…

मुंबई। बिग बॉस-15 के ग्रैंड फिनाले का दिन करीब आ रहा है। इस शो को फिल्म अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इस बार शो के फिनाले को खास अंदाज में मनाने की तैयारी चल रही है। इस बार बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी इस फिनाले में ट्रिब्यूट दिया जाएगा। अभी हाल …
मुंबई। बिग बॉस-15 के ग्रैंड फिनाले का दिन करीब आ रहा है। इस शो को फिल्म अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इस बार शो के फिनाले को खास अंदाज में मनाने की तैयारी चल रही है। इस बार बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी इस फिनाले में ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
अभी हाल ही में कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाथ के कुछ पिक्चर दिखाए गए हैं। ये वो ही पिक्चर हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने बिग बॉस के घर में बिताए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
दरअसल वर्ष 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस खबर के वायरल होते ही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को गहरा सदमा लगा था और वो शाक्ड हो गए थे। इस खबर से पूरा बॉलीवुड भी अचंभित रह गया था। सिद्धार्थ शुक्ला एक उभरते हुए सितारे थे और टीवी सीरियल बालिका वधु में उन्होंने खास रोल अदा किया था।
ये भी पढ़ें: बरेली: सुल्तान बेग, डॉ. एमपी आर्या, डीसी वर्मा और अताउर रहमान ने भरा पर्चा