लखनऊ: 70 फीसदी उपस्थिति का दबाव नहीं बना सकेंगे कॉलेज

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में छात्रो की 70 फीसदी उपस्थिति परीक्षा में बाधा नहीं बनेगी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबंद्ध निजी कॉलेजों में छात्रों को उपस्थिति के नाम पर परेशान नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में …
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में छात्रो की 70 फीसदी उपस्थिति परीक्षा में बाधा नहीं बनेगी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबंद्ध निजी कॉलेजों में छात्रों को उपस्थिति के नाम पर परेशान नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है।
ऐसे में जो छात्र रेगुलर कॉलेजों में नहीं आना चाहते हैं वह उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता है न ही उनको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इस संबंध में सभी कॉलेजों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं। बता दें कि कई कॉलेजों की शिकायते आने के बाद के बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के हित को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए गये हैं।
आनलाइन पढ़ाई की उठ रही मांग
वहीं संबद्ध संस्थानों में मौजूदा समय में आनलाइन पढ़ाई की मांग उठ रही है। आये दिन कॉलेजों में छात्रों की ओर से बवाल की शिकायते आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि कई कॉलेजों में संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त संशाधन नहीं है ऐसे में आफलाइन की जगह आनलाइन पढ़ाई करायी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्रदेश में धीमी पड़ रही कोरोना संक्रमण की गति, 24 घंटे में मिले इतने मरीज…