रामनगर: टैंक में गिरने के कारण चार वर्षीय बालक की मौत

रामनगर, अमृत विचार। निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिर जाने के कारण एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बम्बाघेर स्थित हनुमान मंदिर होली चौक के रहने वाले बॉबी खान उर्फ नजाकत के घर के पास में एक मकान निर्माणाधीन है, जिसके टैंक में …
रामनगर, अमृत विचार। निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिर जाने के कारण एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बम्बाघेर स्थित हनुमान मंदिर होली चौक के रहने वाले बॉबी खान उर्फ नजाकत के घर के पास में एक मकान निर्माणाधीन है, जिसके टैंक में मलबा पड़ा हुआ था। बीते दो दिनों से बारिश के कारण टैंक में पानी भर गया।
सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे बॉबी खान के 4 वर्षीय बेटे अयान खान की जब खोज की गई तो उसकी बड़ी बहन ने टैंक के समीप उसकी चप्पल देखी। टैंक में अयान को पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गये। आनन-फानन में अयान को टैंक से निकालकर संयुक्त चिकिसालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।