Bareilly: इन वजहों से टूट रहे सबसे ज्यादा रिश्ते, आपके पति भी करते हैं ऐसा तो रहे सतर्क
बरेली, अमृत विचार: पुलिस लाइंस स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को तीन ऐसे मामले पहुंचे, जिनमें सट्टेबाजी की वजह से पति-पत्नी के बीच रिश्ता टूटने की कगार पर है। नौबत तलाक तक आ पहुंची है। काउंसलर हरिंदर कौर चड्ढा ने बताया कि सट्टे के मामलों में परिवार आर्थिक रूप से क्षति पहुंचती है। इसे रिश्ते बिखरने लगते हैं। पुलिस काउंसलर ऊषा चाहर के अनुसार तीन मामलों में महिलाओं ने अपने पतियों को छोड़ने के लिए कोर्ट में तलाक का केस डाला हुआ है।
केस 1
प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार दस वर्ष पहले प्रेम प्रसंग के बाद उसने युवक से शादी की। शादी के दो माह बाद ही पति ने उसके जेवर गिरवी रख दिए। पति को ऑनलाइन सट्टा खेलने की बुरी लत लग गई। वह नौकरी कर किसी तरह घर चला रही है, मगर अब उनके बीच रिश्ता टूटने के कगार पर है। वहीं, पति का कहना है कि कारोबार शुरू करने के लिए पैसा लगाया है।
केस 2
बहेड़ी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका विवाह छह साल पहले बहेड़ी के युवक से हुआ था। पति ने सट्टे पर मोटा पैसा लगाना शुरू कर दिया। नौकरी भी छूट गई। वहीं, पति ने काउंसलर को बताया कि वह पत्नी और बच्चे के लिए खर्च दे रहा है, लेकिन पत्नी के अनावश्यक आरोप से घर बर्बाद हो रहा।
केस 3
आंवला क्षेत्र के रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है, जो भी कमाता है वह शराब और जुए में उड़ा देता है। होश में आते ही बेरहमी से पिटाई करता है, इसी के चलते दो बच्चे पैदा होने से पहले ही खत्म हो गए। वह अब पति के साथ अब नहीं रह सकती है। काउंसलर को पति ने बताया जब से शादी हुई, तब से पत्नी एक वर्ष के बाद दोबारा ठीक से कभी घर पर नहीं रही।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मौसम बदलेगा मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत...अब बारिश के लिए हो जाएं तैयार
