बरेली: फिर दोहराएगा इतिहास, 50 हजार उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट
बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर और किला क्षेत्र के करीब 50 हजार उपभोक्ता गर्मी में भीषण बिजली संकट झेलेंगे। पिछले साल भी लोगों ने गर्मी में मुसीबत झेली थी। धरना-प्रदर्शन तक किए थे। किला और सुभाषनगर में बिजली संकट दूर करने के लिए सुभाषनगर में 220 केवीए का ट्रांसमिशन बनाया है।
ट्रांसमिशन से सुभाषनगर और किला सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति नहीं जाेड़ी गई है। बिजली विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 15 दिन में दोनों सब स्टेशन जोड़ देंगे लेकिन यह अधिकारी कई माह से कह रहे हैं।
शहर के किला, सुभाषनगर और मढ़ीनाथ सबस्टेशन के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सरायतल्फी सबस्टेशन पर परसाखेड़ा से 33 केवी लाइन से सप्लाई आती है। शहर से 15 किलोमीटर दूर से आ रही 33 केवी की लाइन में फाल्ट या ब्रेकडाउन होने के बाद तलाशने में काफी समय लगता था।
इससे कई कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सुभाषनगर में 220 केवी के ट्रांसमिशन का निर्माण कार्य नवंबर 2024 में पूरा करा लिया गया। ट्रांसमिशन बनाने का उद्देश्य था कि परसाखेड़ा ट्रांसमिशन की जगह अब सुभाषनगर में बनाए गए ट्रांसमिशन से किला, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ और सरायतल्फी सबस्टेशन पर बिजली आपूर्ति दी जाएगी।
गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन किला और सुभाषनगर को अभी तक अधिकारी नए ट्रांसमिशन से नहीं जोड़ सके हैं। ऐसे में मई-जून की गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।
किला और सुभाषनगर में पिछले साल भी रही थी सबसे अधिक दिक्कत
पिछले साल गर्मी में सुभाषनगर, किला और मढ़ीनाथ क्षेत्र में सबसे अधिक बिजली का संकट रहा था। बिजली कटौती से आक्रोशित उपभोक्ता आए दिन बदायूं रोड पर जाम लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते थे। इसी तरह किला क्षेत्र में भी लगातार बिजली कटौती होने से उपभोक्ता सबस्टेशन पर जाकर घेराव करके हंगामा करते थे।
220 केवीए ट्रांसमिशन बन जाने के बाद भी सुभाषनगर और किला सबस्टेशन को 15 किमी दूर परसाखेड़ा से की 33 केवी की लाइन से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। इससे इस साल भी दोनों सबस्टेशन पर बिजली का संकट गहरा सकता है।
सुभाषनगर में बनाए गए नए ट्रांसमिशन से अगर सुभाषनगर और किला सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति को जोड़ दिया गया तो 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। मढ़ीनाथ और सरायतल्फी सबस्टेशन के उपभोक्ताओं को भी ट्रिपिंग और लोकल फाल्ट से निजात मिलेगी।
नए ट्रांसमिशन से सुभाषनगर की लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। 15 दिन में काम पूरा कराकर नए ट्रांसमिशन से बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। मढ़ीनाथ सबस्टेशन को नए ट्रांसमिशन से जोड़ दिया गया है- सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी की छुट्टियों में सफर आसान, ऋषिकेश-गोरखपुर के बीच दौड़ेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
