Stock Market: देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में 6 का बाजार पूंजीकरण 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। देश की शीर्ष 10 मूल्यवान फर्मों में छह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 1,18,626.24 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे अधिक लाभ हुआ। पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़ा। एनएसई निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और आईटीसी का मूल्यांकन बढ़ा। 

दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में कमी आई। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 34,507.55 करोड़ रुपये जोड़े, और उसका मूल्यांकन 17,59,276.14 करोड़ रुपये रहा। 

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर भारती एयरटेल का मूल्यांकन 41,967.5 करोड़ रुपये घटकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 10,114.99 करोड़ रुपये घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये रह गया। 

इस दौरान बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी कमी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा। 

संबंधित समाचार