अयोध्या: जिले के सभी थानों के बंदियों के लिए हुआ कंबल वितरण

अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडेय की ओर से एक और सराहनीय पहल की गई है। एक अच्छी पहल करते हुए श्री पांडेय की ओर से जिले के सभी थानों के हवालात बंदियों के लिए पांच-पांच कंबल उपलब्ध कराए गए। यह वितरण जनपद के सभी थानों पर किया गया। साथ ही थाना प्रभारियों को सम्मानित भी किया …
अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडेय की ओर से एक और सराहनीय पहल की गई है। एक अच्छी पहल करते हुए श्री पांडेय की ओर से जिले के सभी थानों के हवालात बंदियों के लिए पांच-पांच कंबल उपलब्ध कराए गए। यह वितरण जनपद के सभी थानों पर किया गया। साथ ही थाना प्रभारियों को सम्मानित भी किया गया।
समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय को भेजकर सभी थानों पर पांच-पांच कंबल उपलब्ध कराया। एसओ को भी सम्मानित किया गया। श्री पांडेय ने कहा जिले के डीएम और एसएसपी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रह कर गरीब और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं। कहा जिले के सारे थानाध्यक्ष भी कर्तव्य निर्वहन के प्रति गंभीर हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में अमन-चैन है तो इसमे पुलिस विभाग का भी योगदान है। इसलिए थानाध्यक्षों का सम्मान और कम्बल वितरण किया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया जा सके। समाजसेवी ने पुलिस कर्मियों के वेतनमान में बढ़ोतरी किए जाने की भी मांग उठाई।
बहराइच: बिना आदेश के जमीन का बंटवारा करने पहुंचे दरोगा ने दिखाया रिवाल्वर, जानें पूरा मामला…
मूर्तिहा के भीउरा वीरघाट गांव में सोमवार को दरोगा जमीन का निपटारा करने पहुंचे। दरोगा ने पीड़ित को धमकाने के लिए रिवाल्वर दिखाते हुए धमकाया। पीड़ित ने एसपी को फोन कर मामले से अवगत कराया। एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच सौपी है। कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के भीउरा वीरघाट निवासी रजनीकांत का अपने पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन विवाद का मामला जनपद न्यायालय में भी चल रहा है।