‘गहराइयां’ का पहला गाना ‘डूबे’ हुआ रिलीज, सिद्धांत-दीपिका की केमिस्ट्री देख फैंस हुए दीवाने

मुंबई। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंक फिल्म ‘गहराइयां’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले गाने का नाम ‘डूबे’ है। इस गाने के नाम की तरह दीपिका और सिद्धांत इसके वीडियो में एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं। डूबे गाने में आप दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की …
मुंबई। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंक फिल्म ‘गहराइयां’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। फिल्म के पहले गाने का नाम ‘डूबे’ है। इस गाने के नाम की तरह दीपिका और सिद्धांत इसके वीडियो में एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं।
डूबे गाने में आप दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की स्टीमी केमिस्ट्री देख सकते हैं। ये गाना बेहद Catchy है. जी हां, गाना एक बार सुनने के बाद आपकी जुबां पर चढ़ जाने वाला है।
आप भी गाने के अंत तक आते-आते ‘डूबे-डूबे’ गुनगुनाने लगेंगे। साथ ही आपके कदम भी इस गाने पर थिरकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस खूबसूरत गाने को लिरिसिस्ट कौसर मुनीर ने लिखा है। इसे सिंगर Lothika ने अपनी मधुर आवाज दी है। डूबे गाने के म्यूजिक पर अंकुर तिवारी ने काम किया है।
पढ़ें- किम शर्मा ने इस लिएंडर पेस के साथ मनाया अपना बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर ये तस्वीरें