लखनऊ: सिटी बसों से परीक्षा सेंटर तक पहुंचेंगे टीईटी परीक्षार्थी, बनाई गई हेल्प डेस्क…

लखनऊ: सिटी बसों से परीक्षा सेंटर तक पहुंचेंगे टीईटी परीक्षार्थी, बनाई गई हेल्प डेस्क…

लखनऊ। रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले टीईटी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी नहीं उठानी होगी। सिटी बस प्रबंधन ने परीक्षार्थियों को सिटी बसों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की नि:शुल्क व्यवस्था की है। चार बस अड्डों से सिटी बसों का किया जाएगा निशुल्क संचालन लखनऊ के चार बस अड्डों …

लखनऊ। रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले टीईटी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी नहीं उठानी होगी। सिटी बस प्रबंधन ने परीक्षार्थियों को सिटी बसों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की नि:शुल्क व्यवस्था की है।

चार बस अड्डों से सिटी बसों का किया जाएगा निशुल्क संचालन

लखनऊ के चार बस अड्डों से सिटी बसों का नि:शुल्क संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन के प्लेटफार्म पर शनिवार रात से ही तैनात कर दी गई हैं।  यहां से शहर के विभिन्न रूटों को चिन्हित करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए सभी बस अड्डों पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर का स्थान बताएंगे तो उन्हें परीक्षा केंद्र तक जाने वाली बस का नंबर बताया जाएगा। परीक्षार्थी उस बस में सवार होकर अपने परीक्षा सेंटर पहुंच जाएंगे। चालकों और परिचालकों की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर या उसके नजदीक छोड़े। चारों बस अड्डों पर 50-50 बसों का बेड़ा तैनात रहेगा। इनमें 140 सीएनजी और 60 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। बसों की निशुल्क सेवा शनिवार से शुरू होकर रविवार रात बारह बजे तक परीक्षार्थियों को मिलेगी।

बसों के रूट नंबर से पहुंच सकेंगे सेंटर तक

परीक्षा सेंटर तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए आठ रूट तय किए गए है। हर एरिया के हर रूट नंबर की बसें होंगी। मसलन, सिटी बस नंबर 801 की बसें गोमतीनगर के इलाकों में बने परीक्षा सेंटर तक परीक्षार्थी पहुंच सकेंगी। टीईटी परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों की निशुल्क सुविधा सोमवार रात बारह बजे तक मिलेगी। परीक्षार्थियों के तीन दिनों यानी 22 से 24 जनवरी तक बसें नि:शुल्क चलेंगी। इस दौरान परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी बस कंडक्टर को देना होगा।

ये भी पढ़ें; बरेली: कॉलेज तक पहुंचा लापता छात्र लेकिन नहीं दी परीक्षा

ताजा समाचार