बड़ी खबर: कोहरे की वजह से तेजस हुई लेट, 544 यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

लखनऊ। तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। बताते चले कि नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते शुक्रवार रात दो घंटे की देरी से लखनऊ जंक्शन पहुंची। ऐसे में अब यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार ट्रेन एक घंटा लेट होने पर 100 …
लखनऊ। तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। बताते चले कि नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते शुक्रवार रात दो घंटे की देरी से लखनऊ जंक्शन पहुंची। ऐसे में अब यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार ट्रेन एक घंटा लेट होने पर 100 और दो या दो से अधिक घंटे की देरी पर प्रति व्यक्ति ढाई सौ रुपया मुआवजा दिए जाने का नियम है।
लखनऊ ट्रेन लेट पहुंचने पर यात्रियों की मांग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन मुआवजा देगा। नई दिल्ली से 544 यात्री लखनऊ के लिए चले थे। ढाई सौ रुपये प्रति यात्री के हिसाब से एक लाख 36 हजार रुपये मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। शनिवार सुबह लखनऊ से नई दिल्ली जाने में तेजस एक घंटा देरी से रवाना हुई। लेकिन दिल्ली पहुंचने पर चंद मिनट ही लेट हुई। इससे यात्रियों को राहत मिली।
16 फरवरी से तेज फिर से सप्ताह में चार दिन चलेगी
लखनऊ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली तेजस के संचालन पर खतरा मंडरा रहा है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने अब तेजस एक्सप्रेस को 25 जनवरी से 16 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी। आईआरसीअीसी के मुताबिक 16 फरवरी से यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाएगी।