रामपुर: नोटिस तामील कराने जा रही पुलिस टीम पर सपा नेता ने चाकू से किया हमला

टांडा, अमृत विचार। नोटिस तामील कराने जा रही पुलिस टीम पर सपा नेता रऊफ पहलवान ने चाकू से हमलाकर दिया। हमले में टीम बाल-बाल बच गई। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया वहां से उसका चालान कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के आदेश …
टांडा, अमृत विचार। नोटिस तामील कराने जा रही पुलिस टीम पर सपा नेता रऊफ पहलवान ने चाकू से हमलाकर दिया। हमले में टीम बाल-बाल बच गई। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया वहां से उसका चालान कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने और नोटिस तामील कराने का सिलसिला चल रहा है। उसी के चलते क्षेत्राधिकारी स्वार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना टांडा पुलिस धारा 188,269,270 भारतीय दंड सहिता और तीन महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर सपा नेता रऊफ पहलवान निवासी ग्राम झुरक झुंडी को नोटिस तामील कराने जा रहे थे। टांडा जालपुर रोड नर्सिंग होम के पास पहुंचे।
हिस्ट्रीशीटर आरोपी रऊफ पहलवान पुलिस को देखकर दौड़ने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन, हिस्ट्रीशीटर रऊफ पहलवान ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। टांडा प्रभारी गौरव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पर नौ मुकदमें दर्ज हैं।