बरेली: डाकघरों में गूंजेंगे आजादी के तराने

बरेली, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए शासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं, विभागों में भी गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में सहायक निदेशक द्वितीय पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय बरेली की ओर से सभी …
बरेली, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए शासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं, विभागों में भी गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में सहायक निदेशक द्वितीय पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय बरेली की ओर से सभी डाकघर प्रबंधन को पत्र भेजा गया है।
जिसमें कहा गया है कि 22 से 27 जनवरी तक लगातार डाकघरों में धीमी आवाज में देशभक्ति गीत का ऑडियो बजाएं। जिस डाकघर में ऑडियो सिस्टम पर गीत बजाने की व्यवस्था नहीं है, वहां कम्प्यूटर के ऑडियो सिस्टम पर गीत बजाएं। डाकघर के अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल पर डायलटोन में देशभक्ति का गीत लगाने का आदेश जारी किया गया है।
साथ ही राष्ट्रीय विकास में योगदान देने वाली योजनाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर भी प्रयासरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में अधिकारी व कर्मचारियों की सुविधा के लिए देशभक्ति गीत इंटरनेट पर कहां उपलब्ध हैं, इसकी भी जानकारी साझा की गई है। प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि मुख्यालय से आदेश आने के बाद सभी डाकघरों में देशभक्ति गीत बजाने की व्यवस्था की जा रही है। सभी को देशभक्ति गीत का डायल टोन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़े-
बरेली: ड्रोन से पुलिस ने रखी नजर, बेरीकेडिंग कर रास्ता किया बंद