बरेली: ड्रोन से पुलिस ने रखी नजर, बेरीकेडिंग कर रास्ता किया बंद

बरेली,अमृत विचार। नामांकन के पहले दिन पुलिस ने कलक्ट्रेट जाने वाले कुछ रास्तों को पूर्णतया बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने कचहरी और कलक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। बाद में एसएसपी ऑफिस से ड्रोन को उड़ाकर सब जगह नजर भी रखी गई। शुक्रवार को नामांकन करने का पहला दिन था। …
बरेली,अमृत विचार। नामांकन के पहले दिन पुलिस ने कलक्ट्रेट जाने वाले कुछ रास्तों को पूर्णतया बंद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने कचहरी और कलक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। बाद में एसएसपी ऑफिस से ड्रोन को उड़ाकर सब जगह नजर भी रखी गई।
शुक्रवार को नामांकन करने का पहला दिन था। इसके चलते सर्किट हाउस से कचहरी की तरफ जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। चौकी चौराहे से लेकर कलक्ट्रेट पर जाने वाले वाले रास्ते पर तीन जगह बेरीकेडिंग की गई थी। पुलिस ने दो पहिया वाहनों को छोड़कर किसी वाहन को वहां नहीं जाने दिया।
सरकारी वाहन और मीडियाकर्मियों के लिए छूट दी गई थी। दोपहर में एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने कचहरी और कलक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था देखी। बाद में एसएसपी ऑफिस से ड्रोन को उड़ाकर पूरे इलाके में नजर रखी गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ड्रोन से भी खुराफातियों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही कलक्ट्रेट पर घूमने वाले संदिग्धों से भी पूछताछ होगी।
यह भी पढ़े-
बरेली: पप्पू गिरधारी के बेटे समेत बरात घर प्रबंधक व समर्थकों पर रिपोर्ट