रायबरेली: बीडीओ के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान में हुई मारपीट, जानें पूरा मामला…

रायबरेली: बीडीओ के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान में हुई मारपीट, जानें पूरा मामला…

रायबरेली। विकास क्षेत्र के ब्लॉक खीरो में बीडीओ के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान कान्हामऊ के बीच धक्का मुक्की व मारपीट होने का  मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने एक दूसरे के विरुद्ध खीरो थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । …

रायबरेली। विकास क्षेत्र के ब्लॉक खीरो में बीडीओ के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान कान्हामऊ के बीच धक्का मुक्की व मारपीट होने का  मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने एक दूसरे के विरुद्ध खीरो थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।

ग्राम पंचायत़ कान्हामऊ में ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार निर्मल तैनात हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचाय़त चुनाव के बाद से ही ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार विश्वकर्मा व विनय कुमार निर्मल के बीच में वैचारिक मतभेद बना हुआ है। जिसके कारण विनय कुमार निर्मल ने विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से सूचित कर ग्राम पंचायत कान्हामऊ में कार्य करने से मना कर दिया है।

विनय कुमार निर्मल ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक मुख्यालय से अपनी ग्राम पंचायत सम्बन्धी कुछ अभिलेख उठा ले गए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने बीडीओ खीरो डॉ. अंजू रानी वर्मा से की थी। बीती शाम को वह बीडीओ कार्यालय में बैठा थे तभी ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार विश्वकर्मा कार्यालय पहुंचे और बीडीओ ने ग्राम प्रधान से अभिलेख उनको वापस लौटाने को कहा तो नाराज होकर ग्राम प्रधान बीडीओ के सामने ही धक्का मुक्की व मारपीट और अभद्रता की।

बीडीओ व अन्य कर्चारियों के समझाने पर पर मामला शान्त हो गया। जबकि ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार निर्मल ने चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायत के काफी लोगों से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध वसूली की है। आरोप लगाया कि लाभार्थी मायादेवी पत्नी मिश्रीलाल ने विनय कुमार निर्मल से आवास न मिलने पर पैसा वापस देने को कहा।

ग्राम प्रधान ने भी मायादेवी की बात का समर्थन करते हुए उसका पैसा वापस करने के लिए कहा । इसी बात से नाराज होकर विनय कुमार निर्मल ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज व मारपीट की।

बीडीओ डा अंजूरानी वर्मा ने बताया कि कुछ अभिलेखों व ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के बीच में विवाद हुआ था। जिसे शान्त करा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दिया है । मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने दिया विवादित बयान, कहा- जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी वो खाले जहर…