बरेली: सोशल मीडिया के जरिए आम जनता का भरोसा जीतेगी आप

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में अपनी साख मजबूत करने और आम जनता का भरोसा जीतने के लिए आम आदमी पार्टी अनेक प्रकार के तौर तरीकों का सहारा ले रही है। परंपरागत पोस्टर, बैनर और झंडे के जरिए प्रचार-प्रसार के अलावा पार्टी व्यापक पैमाने पर सोशल मीडिया का सहारा ले रही है लेकिन पार्टी ने …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में अपनी साख मजबूत करने और आम जनता का भरोसा जीतने के लिए आम आदमी पार्टी अनेक प्रकार के तौर तरीकों का सहारा ले रही है। परंपरागत पोस्टर, बैनर और झंडे के जरिए प्रचार-प्रसार के अलावा पार्टी व्यापक पैमाने पर सोशल मीडिया का सहारा ले रही है लेकिन पार्टी ने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली या डोर टू डोर के लिए स्टार प्रचारक को भेजने की घोषणा नहीं की है। हालांकि नेताओं का कहना है कि पंजाब, उत्तराखंड व अन्य राज्यों में भी चुनाव होने से पार्टी के शीर्ष नेता वहां ज्यादा समय दे रहे हैं। उम्मीद है कि दूसरे चरण में जनपद में चुनाव होने हैं, तब तक अन्य राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा और सभी नेता यूपी के चुनाव पर फोकस करेंगे।
जनपद की कुल 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अनेक सोशल एप्लीकेशन्स को प्रचार का जरिया बना रहे हैं। जिलाध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि फिलहाल सभी एप्लीकेशन्स के माध्यम से कई वर्चुअल ग्रुप बनाए गए हैं। व्हाट्सअप पर विधानसभावार आम जनता से सीधे संवाद के लिए कुल 15 ग्रुप बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के अलावा आईटी की टीम इन ग्रुपों को संचालित करती है।
इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया माध्यमों को भी इसी तर्ज पर उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता शाने अली ने बताया कि आम जनता से रूबरू होने के लिए दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्चुअली जुड़ेंगे । इसके लिए पार्टी हाईकमान की ओर से तैयार रूपरेखा के मुताबिक उनके सोशल मीडिया पर लाइव आते ही स्थानीय नेताओं और उम्मीदवारों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसे ओपन कर शेयर किया जाएगा।