बरेली: बेसिक के विद्यार्थियों की होंगी ऑनलाइन कक्षाएं

बरेली,अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है जिससे कि स्कूलों को बंद करने की स्थिति में बच्चों की शिक्षा प्रभवित न हो। इसलिए अभी से कोविड संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए शासन के निर्देश पर तैयारियां की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है जिससे कि स्कूलों को बंद करने की स्थिति में बच्चों की शिक्षा प्रभवित न हो। इसलिए अभी से कोविड संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए शासन के निर्देश पर तैयारियां की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा।
पहली से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए यह रूपरेखा तैयार की गई है। वर्तमान में 16 जनवरी तक विद्यालयों को कोविड के चलते बंद किया गया है। इसके बाद की स्थिति के अनुसार कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
इन ग्रुपों पर विषयवार पाठ्यक्रमों का लिंक भेजा जाएगा। उस लिंक को खोलते ही विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप पर ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल, लैपटॉप की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए प्रेरणा सारथी की व्यवस्था की गई है। इसके तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक मोहल्ले और गांव में एक-एक मॉनीटर रहेगा जो ऐसे विद्यार्थियों की मदद करेगा, जिनके पास मोबाइल या लैपटॉप की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा अभी स्कूलों के खुलने पर बच्चों को बुलाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-
बरेली: बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहे दंपत्ति