लखनऊ: विधानसभा चुनाव में ही स्पीड पकड़ेंगी निजी बसें, जानें

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में ही स्पीड पकड़ेंगी निजी बसें, जानें

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लागू की गई नई गाइड लाइन ट्रांसपोर्टर पर भारी पड़ रही है। शादी में शामिल होने वालों की संख्या सीमित किए जाने से अधिकांश लोगों ने अपने यहां बारात ले जाने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए बुक किए गए बसें व अन्य वाहन की बुकिंग निरस्त …

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लागू की गई नई गाइड लाइन ट्रांसपोर्टर पर भारी पड़ रही है। शादी में शामिल होने वालों की संख्या सीमित किए जाने से अधिकांश लोगों ने अपने यहां बारात ले जाने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए बुक किए गए बसें व अन्य वाहन की बुकिंग निरस्त कर दी है।

निजी बस ऑपरेटरों की माने तो बसों की बुकिंग निरस्त होने से इस सहालग के सीजन में लखनऊ में ही तकरीबन पांच करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। ऐसे में विधान सभा चुनाव में ही अब निजी बसें स्पीड पकड़ सकेंगी। निजी बस ऑपरेटर की माने तो बस अब चुनाव में जाने वाली बसों में ही होने वाली आए ही इस सीजन में एक मात्र सहारा है।

90 प्रतिशत लोगों ने निरस्त कर दीं निजी बसें

निजी बस ऑपरेटर के अनुसार इस सहालग के सीजन में लखनऊ में ही पांच करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है। रात्रि कालीन कफ्र्यू और शादियों में शामिल होने वालों की संख्या में की गई कमी के चलते तकरीबन 90 प्रतिशत लोगों ने बुकिंग निरस्त कर दी है। इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद दिख रही थी, लेकिन कोरोना के चलते सभी पर पानी फिर गया। बसों में बच्चों को पिकनिक ले जाने वाले स्कूल, कॉलेज के साथ ही परमिट लेकर धर्मस्थलों की यात्रा कराने वाले टूर एंड ट्रवेल्स ने भी बसों की बुकिंग से किनारा कर लिया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: कोविड मरीजों को घर पर उपलब्ध करायी जाएं दैनिक उपयोग की वस्तुएं

संख्या सीमित किए जाने से हमारे कारोबार पर असर पड़ा है। शहरी क्षेत्र से बाहर विवाह होने पर 20 से अधिक लोग बारात में नहीं जा रहे हैं। नियमों के डर से लोगों ने शामिल होने वालों की संख्या कम कर दी है। ऐसे में बसों के बजाय लोग छोटे वाहनाें को प्राथमिकता दे रहे हैं। इन वाहनों को लोग पास-पड़ोंस के साथ ही अपने रिश्तेदारों से लेकर काम चला लेते हैं।

     अजीत सिंह, प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश अनुबंधित बस ऑनर एसोसिएशन

ताजा समाचार

हरदोई में SP ने माधौगंज और हरियावां के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला, एक कांस्टेबल लाइन हाजिर
Bareilly: 'बच्चों समेत कर लूंगी आत्महत्या, 24 घंटे में पुष्पेंद्र का पता लगाएं', पत्नी ने फिर लगाई गुहार
Bareilly: तेज आंधी कहर बनकर टूटी, मकान का छज्जा और झोपड़ी ढहने से दो की मौत
बरेली: मुख्यमंत्री योजना में सीमित ट्रेड बने रोड़ा, हजारों युवाओं के सपने अधूरे
राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार के जयपुर सहित कई ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला
बरेली में बेकाबू कुत्तों का कहर, अस्पताल में भी नहीं सुरक्षित लोग