बरेली: दादा-दादी व मां-बाप के सुझाव पर अच्छी सरकार का करेंगे चुनाव

बरेली, अमृत विचार। यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों व उनके उम्मीदवारों का डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रचार- प्रसार चल रहा है। बावजूद इसके नए मतदाता परिवार के अपने बुजुर्ग व अभिभावकों से राय-मशवरा कर सरकार चुनने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। नए मतदाताओं से अमृत विचार की …
बरेली, अमृत विचार। यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों व उनके उम्मीदवारों का डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रचार- प्रसार चल रहा है। बावजूद इसके नए मतदाता परिवार के अपने बुजुर्ग व अभिभावकों से राय-मशवरा कर सरकार चुनने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। नए मतदाताओं से अमृत विचार की टीम ने गुरुवार को बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसे किसी को नहीं गंवाना चाहिए। खुद मतदान कर दूसरे को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।
घर में दादी व पापा लगातार चुनाव से संबंधित बातों पर भाई-बहनों से बातचीत करते हैं। उनकी बातचीत से ही मुझे नए नई सरकार चुनने को हो रहे संशय को खत्म किया है। –हर्ष अग्रवाल
जबसे विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई है, तबसे ही लगातार घर में चुनाव संबंधित बातों पर चर्चा होती रहती है। मैं पहली बार अपने वोट का प्रयोग करूंगा। उम्मीद करता हूं कि मेरे वोट से सही सरकार का चयन हो। –सक्षम सिंह
विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साहित हूं। अभी तक परिजनों को वोट डालने जाने देख मेरी भी बहुत इच्छा होती थी। घर में कभी-कभी चुनाव को लेकर चर्चा होती रहती है। –स्नेहा सिंह
परिजनों ने चुनाव को लेकर बताया है कि उस सरकार को वोट दो, जिससे समाज का उत्थान हो। उम्मीद करता हूं आने वाले विधायक व सरकार भी इस बात पर अमल करेगी। –अंकुश शर्मा
नई सरकार को महिला सुरक्षा के लिए बने नियमों को सख्त करना चाहिए। परिवार में भी चर्चा पर ये ही मुद्दा सबसे ज्यादा उठता है।
–अंजलि
पहली बार वोट डालने जाउंगा। मैं बहुत उत्साहित हूं। घर में अभिभावकों ने वोट डालने को लेकर जागरुक किया। –सिमन मार्टिन
राजनीति में विशेष कोई रूचि नहीं है। लेकिन आने वाली सरकार पांच सालों के लिए यूपी में विकास रथ को आगे ले जाने वाली होनी चाहिए। इसके लिए परिजनों से बातचीत कर उचित प्रत्याशी को ही वोट डालूंगा। –श्रेयांश बाजपेई
पहली बार वोट डालने जाउंगी। इसको लेकर एक माह पहले से ही उत्साहित हूं। घर में परिजनों संग आजकल किसी न किसी मुद्दे पर राजनैतिक चर्चा हो ही जाती है। –नैना सिंह