मुरादाबाद : पांवों में आयोग की बेड़ियां, नेता जी समझ रहे ग्रहों की चाल

मुरादाबाद : पांवों में आयोग की बेड़ियां, नेता जी समझ रहे ग्रहों की चाल

आशुतोष मिश्र/मुरादाबाद, अमृत विचार। विधान सभा चुनाव के ऐलान ने राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लेकिन, किस दल से मैदान में कौन होगा, यह तय नहीं हो पाया है। यह भी सच है कि टिकट के दावेदार समर्थक, पार्टी कार्यालय और मुख्यालय की दौड़ में हैं। उधर, चुनाव आयोग ने नेताओं के पांवों में आचार …

आशुतोष मिश्र/मुरादाबाद, अमृत विचार। विधान सभा चुनाव के ऐलान ने राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लेकिन, किस दल से मैदान में कौन होगा, यह तय नहीं हो पाया है। यह भी सच है कि टिकट के दावेदार समर्थक, पार्टी कार्यालय और मुख्यालय की दौड़ में हैं। उधर, चुनाव आयोग ने नेताओं के पांवों में आचार संहिता की बेड़िया डाल दी हैं। टिकट देने में संगठन के नियंता पड़ोसी दल की सूची का इंतजार कर रहे हैं। सभी ग्रहों की चाल के भाव समझ रहे हैं।

माना जा रहा है कि सभी दल ग्रहों की चाल देखकर मकर संक्रांति के बाद सूची जारी करेंगे। आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगा रखी है। पश्चिम की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। इसकी नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी। दूसरे चरण में 55 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान 14 फरवरी को होगा। नौ जिलों के लिए दो से 27 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। लेकिन, पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। दरअसल गठबंधन में सीटों के बंटवारे में पेच फंसा है।

पूरी संभावना है कि कुछ उम्मीदवारों के पास वोटरों तक पहुंचने की चुनौती होगी। अभी रैलियों और सभाओं पर रोक के चलते चुनाव प्रचार सोशल मीडिया पर केंद्रित रहना है। टिकट की जंग जीतने के बाद प्रत्याशियों को बंदिशों के बीच प्रचार की चुनौती होगी। सपा ने रालोद के साथ मेरठ सहित अन्य जगहों पर ताकत दिखा दी है। बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन पूरा किया है।

पहले और दूसरे चरण में जहां चुनाव होने हैं, वहां भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रैलियां और रोड शो कर चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलों में दो-दो सभाएं कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मेरठ, गृह मंत्री अमित शाह मुरादाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ सहित क्षेत्र में रैलियां और रोड शो कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम जन विश्वास यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं।

क्या कहते हैं संगठनों के जिम्मेदार
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, रालोद के महासचिव बाबा हरदेव सिंह, बसपा के पश्चिमी क्षेत्र के समन्वयक सांसद गिरीश चंद्र और सपा मुरादाबाद के अध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि 14 से 15 जनवरी के बीच पहली सूची जारी होगी।

यहां पर 11 फरवरी को मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, सादाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, दौलाना, हापुड़ , गढ़ मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सियाना, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह।

मुरादाबाद सहित अन्य विधानसभाओं में 14 फरवरी को मतदान
नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, संभल, स्वार-टांडा, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगांवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुंवाया, शाहजहांपुर, ददरौल।

पहले चरण में 11 जनपद
आगरा, अलीगढ़ मथुरा, शामली मुजफ्फरनगर, मेरठ बागपत, गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ बुलंदशहर

दूसरे चरण में नौ जिले
सहारनपुर, बिजनौर अमरोहा, संभल मुरादाबाद, रामपुर बरेली, बदायूं शाहजहांपुर

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री