बिग बॉस 15: उमर रियाज शो से हुए आउट, ट्वीट कर कही ये बात…

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कुछ ही हफ्ते में ये शो खत्म होने वाला है। सभी घरवाले ट्रॉफी जीतने के लिए रेस में लगे हुए हैं। इसी बीच बीते बिग बॉस 15 के एपिसोड में उमर रियाज को धर से बेधर …

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कुछ ही हफ्ते में ये शो खत्म होने वाला है। सभी घरवाले ट्रॉफी जीतने के लिए रेस में लगे हुए हैं। इसी बीच बीते बिग बॉस 15 के एपिसोड में उमर रियाज को धर से बेधर कर दिया गया है। उमर रियाज (Umar Riaz) के शो से जाने से उनके फऐंस के साथ घरवाले भी काफी निराश हुए।

बता दें, उमर रियाज को प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) पर हाथ उठाने के चलते बाहर का रस्ता दिखाया गया। लेकिन दावा किया जा रहा है कि फैंस के वोट्स के आधार पर उमर रियाज को शो से आउट किया गया है। हालांकि उमर रियाज ये बात मानने को राजी नहीं हैं। बिग बॉस 15 से बाहर आते ही उमर रियाज ने मेकर्स की क्लास लगा दी है। उमर रियाज ने दावा किया है कि मेकर्स ने इस एलिमिनेशन में अपनी मनमानी की है।

उमर रियाज ने ट्वीट करते हुए लिया कि  मेरी जनता मेरी आर्मी मुझे शो से बाहर नहीं निकाल सकती। मेरे फैंस मुझे सपोर्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। मैं हर उस शख्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिसने मुझे वोट किया है। इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है। इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया…।

किश्वर मर्चेंट के चार महिने के बेटे को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

कोरोना पूरे देश में एक बार फिर लौट आया है। कोविड का कहर धीरे-धीरे तेजी बढ़ता जा रहा है। ये महामारी अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। कोरोना महामारी अपने पैर पसारते हुए कई सितारों के घरों तक पहुंच चुकी है। हाल ही में नकुल मेहता (Nakuul Mehta)  के 11 महीने के बेटा सूफी  कोविड की चपेट में आ गया था।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-   किश्वर मर्चेंट के चार महिने के बेटे को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी