बरेली: सुबह से बादल, दोपहर में धूप के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, अगले चार दिनों तक अलर्ट

बरेली: सुबह से बादल, दोपहर में धूप के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, अगले चार दिनों तक अलर्ट

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शनिवार पूरे दिन बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। सर्द हवाओं की वजह से तापमान भी एक साथ धड़ाम हो गया। मगर रविवार को भी मौसम के मिजाज में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। सुबह ही बादलों ने बारिश की संभावना व्यक्त करना शुरू कर दिया। …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शनिवार पूरे दिन बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। सर्द हवाओं की वजह से तापमान भी एक साथ धड़ाम हो गया। मगर रविवार को भी मौसम के मिजाज में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। सुबह ही बादलों ने बारिश की संभावना व्यक्त करना शुरू कर दिया। मगर कुछ ही देर बाद खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत भी दी।

मगर दोपहर में धूप के साथ हुई बारिश ने एक बार फिर से लोगों को भिगोना शुरू कर दिया। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले चार दिनों तक मौसम का हाल कुछ इसी तरह से रहने वाला है। घने कोहरे और 9 जनवरी से 12 जनवरी तक घनघोर बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिन में सूरज न निकलने के कारण ठंड बढ़ेगी, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान अधिक हो जाने से सर्दी का असर कम रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 जनवरी को यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिला था, तभी से लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे। इसकी वजह से वेस्ट यूपी में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात तीन बजे के बाद शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही। कड़ाके की ठंड से उत्तर प्रदेश बुरी तरह से ठिठुरा रहा है।

उत्तराखंड भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़े-

वरुण गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके चुनाव आयोग से कहा…