बरेली: युवाओं पर संक्रमण का अधिक खतरा

बरेली, अमृत विचार। कोरोना अपना स्वरूप तो बदल ही रहा है, वहीं लगातार आ रहीं कोरोना संक्रमण की लहरों में अलग-अलग वर्ग पर इसका प्रकोप भी बदलता जा रहा है। पहली लहर में जहां बुजुर्ग वर्ग पर संक्रमण का असर अधिक था, वहीं दूसरी में सभी वर्ग इसकी चपेट में आए, लेकिन तीसरी लहर यानी …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना अपना स्वरूप तो बदल ही रहा है, वहीं लगातार आ रहीं कोरोना संक्रमण की लहरों में अलग-अलग वर्ग पर इसका प्रकोप भी बदलता जा रहा है। पहली लहर में जहां बुजुर्ग वर्ग पर संक्रमण का असर अधिक था, वहीं दूसरी में सभी वर्ग इसकी चपेट में आए, लेकिन तीसरी लहर यानी मौजूदा हालातों की बात करें तो युवा वर्ग को सबसे अधिक चपेट में ले रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
संक्रमितों में 20 से 45 आयु वर्ग के अधिक
वर्तमान में जिले में कोरोना के सक्रिय केसों संख्या 279 पहुंच गई है, सर्विलांस सेल से मिले डाटा के अनुसार अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों में महज 16 बुजुर्ग, एक मासूम, करीब 20 मरीज दस से 16 तक के किशोर हैं। वहीं, 200 से अधिक केस ऐसे हैं, जिनकी आयु 20 से 45 वर्ष तक है। हालांकि, इसमें राहत की बात यह है कि संक्रमित आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण कम नजर आ रहे हैं।
बच्चों में संक्रमण के दर कम
शासन की ओर से करीब एक साल से कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक माना जा रहा था, लेकिन वर्तमान में जो संक्रमित मिल रहे हैं इनमें बच्चों की संख्या न के बराबर है।
वर्जन –इस समय जिले में जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है, उनमें 20 से 45 वर्ष तक के मरीज सबसे अधिक हैं। वहीं बुजुर्ग मरीजों की संख्या काफी कम है। संक्रमित बच्चों की संख्या भी न के बराबर है। –डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल