अधिसूचना जारी होते ही लखनऊ नगर निगम आया एक्शन मोड में, शुरू किया होर्डिंग हटाने का काम

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया है और अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, इसी के साथ लखनऊ नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। राजधानी के सभी जोन में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल …
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया है और अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, इसी के साथ लखनऊ नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। राजधानी के सभी जोन में जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग आदि हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मामले पर जानकारी साझा करते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।
अधिसूचना जारी होते ही राजधानी लखनऊ में जगह-जगह लगी होर्डिंग्स को हटाया जा रहे हैं। आचार संहिता लागू होने की वजह से अब किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इसके बावजूद भी कोई ऐसा कार्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के समस्त जोनल अधिकारियों को ये आदेश दे दिया गया है कि वो अपने जोन में लगी होर्डिंग, पोस्टर, वॉल पेंटिंग को तत्काल प्रभाव से हटवाएं।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मौलाना तौकीर के बयान से संतों में नाराजगी, महंत राजू दास बोले- मुस्लिमों को डराने का हो रहा है काम