बरेली: लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड, लोगों की बढ़ी मुसीबत

बरेली: लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड, लोगों की बढ़ी मुसीबत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिन से हल्की-हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही ठंडी हवाओं से गलन और भी बढ़ गई है, जिसके कारण लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। रिमझिम बारिश होने …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिन से हल्की-हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही ठंडी हवाओं से गलन और भी बढ़ गई है, जिसके कारण लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। रिमझिम बारिश होने से सड़क पर फिसलन और कीचड़ हो गई है जिसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इधर, बरेली में भी पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रात में फिर से मौसम ने रूख बदल लिया था जिसके चलते बादल छा गए थे। जिसके बाद सुबह रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वहीं, लगातार सुबह से हो रही बारिश से लोगों को आने-जानें में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: कोई धर्म नहीं देता लोगों के नरसंहार की इजाजत