बरेली: नगर निगम के नए भवन में छोटा रूम देख भड़के पार्षद, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के नए भवन में पार्षदों के बैठने के लिए कक्ष बनाया गया है। गुरुवार को पार्षदों ने कक्ष छोटा होने और शौचालय न बनाने पर हंगामा किया और चीफ इंजीनियर के सामने कड़ी आपत्ति जाहिर की। पार्षदों ने कहा कि ऐसा करके नगर निगम प्रशासन उनके मान-सम्मान को दरकिनार कर …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के नए भवन में पार्षदों के बैठने के लिए कक्ष बनाया गया है। गुरुवार को पार्षदों ने कक्ष छोटा होने और शौचालय न बनाने पर हंगामा किया और चीफ इंजीनियर के सामने कड़ी आपत्ति जाहिर की। पार्षदों ने कहा कि ऐसा करके नगर निगम प्रशासन उनके मान-सम्मान को दरकिनार कर रहा है। अधिकारियों ने कक्ष के साथ दो लॉबी और शौचालय का निर्माण जल्द ही कराने का आश्वासन देकर पार्षदों को शांत किया। पार्षदों की नाराजगी की वजह से नगर निगम परिसर में काफी देर तक गहमागहमी रही। नगर निगम में करीब 20 करोड़ की लागत से बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
जल्द ही यहां नगर निगम के कार्यालय पुराने भवन से नए में शिफ्ट होने हैं। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने 27 दिसंबर को ही इस भवन के उद्घाटन की समय सीमा तय की थी लेकिन कार्यदायी संस्था अब तक इसे पूरा नहीं कर सकी है। इस बीच, गुरुवार को पार्षद छंगामल मौर्य, सीताराम, अवनेश कुमार, विनोद सैनी, मेराज अंसारी, सलीम पटवारी, गुड्डू, अजय चौहान सहित कई लोग नगर निगम पहुंचे और नए भवन में पार्षदों के लिए बने कक्ष को बहुत छोटा देख और इसमें शौचालय का निर्माण न होने पर वे नाराज हो गए।
इस पर उन्होंने हंगामा करते हुए चीफ इंजीनियर बीके सिंह से इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इसमें 80 वार्डों के पार्षद कैसे बैठ सकेंगे। मुख्य अभियंता ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनके लिए कक्ष के साथ उन्हें दो और लॉबी दी जाएंगी। इसके साथ ही जल्द ही शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा। पार्षद छंगामल मौर्य ने बताया कि पार्षदों के लिए नए भवन में बैठने सहित दूसरी सुविधाएं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।