बरेली: बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन, पांच दिन तक रहेगी जारी

बरेली, अमृत विचार। पिछले दो दिन से चल रही ठंडी हवाओं के बाद बुधवार को बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई। आगामी पांच दिनों तक मौसम के यही हालात रहने वाले हैं। जिससे ठंड और बढ़ सकती है। वहीं चिकित्सकों ने बारिश से बचाव रखने की सलाह दी है। इस समय में ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग …
बरेली, अमृत विचार। पिछले दो दिन से चल रही ठंडी हवाओं के बाद बुधवार को बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई। आगामी पांच दिनों तक मौसम के यही हालात रहने वाले हैं। जिससे ठंड और बढ़ सकती है। वहीं चिकित्सकों ने बारिश से बचाव रखने की सलाह दी है। इस समय में ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग सर्दी की चपेट में आते हैं। बुधवार सुबह से ही काले बादल छा गए और कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ये बूंदाबांदी देर शाम तक जारी रही, जिससे ठंड बढ़ गई। पंत नगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आर के सिंह ने बताया बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-3 डिग्री कम रहा।
जनवरी अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
6 19 11
7 18 11
8 22 11
9 21 09
10 24 10
11 22 08
(सभी आंकड़ें पूर्वानुमान पर आधारित है, जो आईएमडी के बेवसाइट से लिए गए हैं।)