रायबरेली: कोरोना योद्धाओं को बूस्टर डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

रायबरेली। कोरोना के केस बढ़ते ही तीसरी लहर की आशंका बन गई है। संक्रमण से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं। इसी के चलते किशोरवय लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो साथ ही कोरोना योद्धाओं को बूस्टर डोज दी जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स …
रायबरेली। कोरोना के केस बढ़ते ही तीसरी लहर की आशंका बन गई है। संक्रमण से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं। इसी के चलते किशोरवय लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो साथ ही कोरोना योद्धाओं को बूस्टर डोज दी जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को इसकी सूचना भेज दी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 11,579 और अन्य विभागों के 13,954 अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं।
इन योद्धाओं में से 92 फीसद को पहली व दूसरी डोज पहले ही दी जा चुकी है। दूसरी वैक्सीन लगने के नौ माह बाद बूस्टर डोज देनी है। अधिकांश कर्मचारियों का ये समय अंतराल पूरा हो चुका है। बूस्टर डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
2,03,639 किशोरों को लगेगी वैक्सीन
जिले में 2,03,639 किशोरों में टीकाकरण कराने का शासन से लक्ष्य मिल गया है। टीकाकरण शुरू कराने के लिए सभी सीएचसी में एक-एक और शहर में दो सेंटर खोले जाएंगे। स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में भी कैंप के आयोजन होंगे। पर्याप्त मात्रा में को-वैक्सीन मिल चुकी है।
पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबी बिल्डर पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 40 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
कहां कितने किशोरों को लगेंगे टीके
- अमावां- 9249
- बछरावां- 11999
- बेलाभेला -14125
- डलमऊ- 13228
- डीह- 10238
- गौरा- 7305
- हरचंदपुर- 9838
- जगतपुर- 6414
- जतुआ-टप्पा- 11663
- खीरों- 10907
- लालगंज- 13050
- महराजगंज 10221
- नसीराबाद- 8148
- सलोन- 16668
- सरेनी- 12602
- शिवगढ़- 8195
- ऊंचाहार- 11276
- रोहनियां- 5096
जिला पुरुष अस्पताल, गोरा बाजार न्यू पीएचसी सहित सभी सीएचसी में 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। इन सभी को को-वैक्सीन लगाई जाएगी। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों के साथ आफलाइन वाले यानी सीधे केंद्रों पर आने वाले किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा। आधार कार्ड न होने पर स्कूल या कालेज का आइकार्ड भी मान्य होगा। विभाग के पास 50 हजार को-वैक्सीन व लगभग एक लाख कोविशील्ड रिजर्व रखी है।