शाहजहांपुर: मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, नगर निगम की फागिंग व्यवस्था ठप

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है, नागरिकों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी फागिंग शुरू नहीं की गई है और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कदम उठाए गए हैं।

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को मच्छरजनित रोग होने का डर सता रहा है। वहीं नगर निगम प्रशासन साफ-सफाई के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नाले-नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराए जाने का दावा कर रहा है।

मच्छरों का प्रकोप गर्मी के दिनों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है, इसकी सबसे बड़ी वजह नाले-नालियों की सफाई न होना है। नाले नालियों में पनप रहे मच्छरों ने गर्मी में डंक मारना शुरू कर दिया हैं। बिजली गुल हो जाने से जब पंखा -कूलर बंद होता है, तब मच्छर एक साथ हमला बोलतें है, जिनसे निपटने के लिए पूरी-पूरी रात जाग कर काटनी हो रही है।

नागरिकों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी तक फागिंग नहीं शुरू कराई गई है, जिससे मच्छरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने से नाले और नालियों में गंदगी भरी पड़ी है, जिसमें मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है। जिससे मच्छर जनित रोग होने की संभावना बढ़ रही है।

गत वर्ष मच्छरों के प्रभाव की वजह से लोग मलेरिया और डेंगू का शिकार हुए थे, सबसे अधिक मलेरिया का प्रकोप रहा था। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष एक लाख से अधिक लोगों की जांच की गई थी, जिनमें से लगभग एक हजार से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रहा है। लेकिन नगर क्षेत्र में इसका असर नहीं दिख रहा है।

विभिन्न मोहल्लों में इसकी हकीकत गलियों में लगे कूड़े के ढेर और नाले-नालियों में पसरी गंदगी से देखकर सहज ही लगाया जा सकता है जबकि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सबसे अधिक जोर खुली नालियों को ढकने और कचरों की सफाई करना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि करना शामिल हैं, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिल पाए और लोग मच्छर जनित रोग से मुक्त रहें।

बोले लोग

मेरे मोहल्ले में एक भी बार फागिंग करने के लिए कोई नहीं आया है, सहीं से सफाई भी नहीं हो रही है, नालियों में गंदगी भरी पड़ी है, जिनमें मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है- श्याम मोहन सक्सेना, ताजू खेल

मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन अभी तक फागिंग नहीं कराई गई है, सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। मच्छरों का प्रभाव कम करने के लिए फागिंग कराए जाने की जरूरत है- भावशील शुक्ला, एडवोकेट, सिंजई

मच्छरों का प्रभाव रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है और फागिंग भी कराई जा रही है, यदि किसी मोहल्ले में नहीं हो पाई है, तो वहां भी कराई जाएगी- हरवंश दीक्षित, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर में लगी आग से परिवार के पांच लोग झुलसे, एक की हालत नाजुक

संबंधित समाचार