नई दिल्ली: लॉकडाउन की संभावनाएं! बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक मामले सामने आए

नई दिल्ली: लॉकडाउन की संभावनाएं! बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक मामले सामने आए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर में 6.46 फीसदी तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए है। जिसकी वजह से वहां के लोगों में अब दहशत …

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर में 6.46 फीसदी तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए है। जिसकी वजह से वहां के लोगों में अब दहशत का माहौल पैदा हो चुका है। इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने सोमवार को दम भी तोड़ दिया। इससे अब यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में लॉकडाउन की संभावनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दिल्ली में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 25 हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,099 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 1 और मरीज की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,100 पर पहुंच गया है। रविवार को 3,194 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 1509 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि रविवार को यह संख्या 1156 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,58,220 हो गई है और 6,288 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 420
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों में से अस्पताल में केवल 420 मरीज भर्ती हुए है। जिसमें से 342 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। जबकि 66 मरीज संदिग्ध हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।