बरेली: स्मैक तस्करों पर जारी रहेगी कार्रवाई, बदमाशों पर रहेगी नजर

बरेली: स्मैक तस्करों पर जारी रहेगी कार्रवाई, बदमाशों पर रहेगी नजर

बरेली, अमृत विचार। एडीजी ने चार्ज संभालने ही स्मैक तस्करों की पहचान कराने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बदमाशों की रेकी करने को भी कहा है। बोले, शांति पूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। चुनाव में खुराफात करने वालों की पहचान कराने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। …

बरेली, अमृत विचार। एडीजी ने चार्ज संभालने ही स्मैक तस्करों की पहचान कराने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बदमाशों की रेकी करने को भी कहा है। बोले, शांति पूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। चुनाव में खुराफात करने वालों की पहचान कराने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।

एडीजी अविनाश चंद्र के तबादले के बाद एडीजी राजकुमार ने शनिवार रात 12:22 पर बरेली पहुंचकर चार्ज लिया। इसके बाद वह रविवार को ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि जोन में स्मैक तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बरेली और शाहजहांपुर जिले से जुड़े कुई लोग स्मैक तस्करी का काम करते हैं।

बरेली पुलिस ने इनके बड़े गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अलर्ट रहेगी। खुराफात करने वालों की पहचान करने के निर्देश दिए गए है। जो सक्रिय बदमाश हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एडीजी राजकुमार 2012 में बरेली जिले के एसएसपी भी रह चुके हैं।

ताजा समाचार

108 दिन से जारी है विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन, निजीकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे