पीएम मोदी ने मेरठ में किया मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास, जिम में आजमाया हाथ

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे। मोदी ने मेरठ में कहा कि …
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे।
मोदी ने मेरठ में कहा कि क्रांतिवीरों की नगरी मेरठ अब खेलवीरों के नाम से भी अपना नाम उज्जवल करेगी। अब यूपी के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है।
मोदी ने विपक्ष पर तंज भी कसा और कहा कि पहले यहां अपराधी अपना खेल खेलते थे, अवैध खेलों के टूर्नामेंट होते थे, पहले की सरकार अपने ही ‘खेलों’ में लगी रहती थी। लेकिन अब योगी सरकार अपराधियों के साथ ‘जेल जेल’ खेल रही है। मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था।
पीएम मोदी ने जिम में आजमाया हाथ
पीएम यहां स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी पहुंचे। यहां पर मौजूद जिम का पीएम ने दौरा किया और खुद भी जिम में एक्सरसाइज की। बता दें कि पीएम पहले यहां मौजूद जिम में पहुंचे और मशीनों का जायजा लिया। यहां उन्होंने फिटनेस इक्वीमेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की। मशीन पर बैठने के बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक लगातार 15 बार इस मशीन को खींचा।
सशक्त, समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी।
Hon'ble PM Shri @NarendraModi Ji using fitness equipment at the venue of Sports University. #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी pic.twitter.com/cxbMYgx5gR
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली से हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग से मेरठ पहुंच कर सभी को सरप्राइज दिया। उल्लेखनीय है कि मोदी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का आज शिलान्यास करने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे मेरठ पहुंचना था।
लेकिन मोदी सभी को चौंकाते हुये दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे से यहां पहुंचे। ज्ञात हो कि हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नवनिर्मित ‘दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे’ का उद्घाटन किया था।
इससे पहले शनिवार देर रात भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तब्दीली की गयी थी। उनके कार्यक्रम में मेरठ स्थित औघड़नाथ मंदिर में पूजन दर्शन को भी शामिल किया गया। पहले उन्हें मेरठ कैंट स्थित आर्मी हेलीपेड पहुंचना था। यहां उन्हें अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हेलीकाप्टर से सलावा मैदान पहुंच कर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना था।
पढ़ें- आगरा से लखनऊ के लिए अब सप्ताह में चार दिन मिलेगी विमान सेवा
मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली कर सड़क मार्ग से मेरठ पहुंच गये और 11:25 बजे काली पलटन मंदिर में औघड़नाथ भगवान के दर्शन किए। इस मंदिर में उन्होंने उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन किये।
इसके बाद वह 11:45 बजे मेरठ कैंट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। 1857 की मेरठ क्रांति के गवाह रहे शहीद स्मारक पर मोदी ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लगभग 25 मिटन तक यहां रुकने के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राहलय में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झांकियों और चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।