मेरठ: सोमनाथ मंदिर के आकार का होगा मेजर ध्यानचंद खेल विवि

मेरठ: सोमनाथ मंदिर के आकार का होगा मेजर ध्यानचंद खेल विवि

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के सलावा में बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण नागर शैली की वास्तुकला में करते हुए उसे सोमनाथ मंदिर का आकार दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विश्वविद्यालय का डिजाइन तैयार करने वाली कम्पनी ‘डीडीएफ कंसलटेंट’ …

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के सलावा में बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण नागर शैली की वास्तुकला में करते हुए उसे सोमनाथ मंदिर का आकार दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विश्वविद्यालय का डिजाइन तैयार करने वाली कम्पनी ‘डीडीएफ कंसलटेंट’ को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सोमनाथ मंदिर जैसा आकार देने को कहा था।

जिसके बाद इसकी वास्तुकला पर गहन मंथन किया गया और नागर शैली का चयन किया गया। बता दें कि नागर शैली में ही कोणार्क का सूर्य मंदिर, गुजरात का सोमनाथ मंदिर और पुरी का जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की हॉकी खेलते हुए प्रतिमा लगाई जायेगी, जो इसे भव्य रूप प्रदान करेगी। इसके अलावा प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी और स्टेडियम भी मंदिर का आकार देने वाली वास्तुकला के आधार पर डिजाइन किया गया है। जबकि कुछ अन्य भवनों को हॉकी, फुटबॉल और निशानेबाजी आदि की कलाकृतियों से सुसज्जित किया जायेगा।

आयोजन स्थल गंग नहर के पास स्थित होने के कारण पूरे परिसर को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिये पेड़ों और पौधों से हरा भरा किया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी की मेरठ यात्रा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। उनके संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक मोदी मेरठ में लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली से चलकर लगभग एक बजे मेरठ में सलाव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। मोदी एक बजे से सवा दो बजे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। लगभग ढाई बजे मोदी मेरठ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मोदी का कार्यक्रम गंग नहर के पास सलावा में आयोजित होने के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल कमांडों की बोट टीमें गंग नहर से निगरानी करेंगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गढ़ माने जाने वाले मेरठ की क्रांतिधरा पर प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा दौरा होगा।

इससे पूर्व वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत मेरठ से ही की थी। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी दूसरी बार उनकी जनसभा मेरठ के शताब्दी नगर में ही हुई थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मेरठ में उनकी जनसभा का आयोजन पश्चिमी उत्तर प्रदेश सिवाया टोल प्लाजा पर किया गया था।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तमाम तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां सुरक्षा में तैनात किये गये अधिकारियों, विशिष्ठ अतिथियों के अलावा प्रधानमंत्री से मिलने वाले खिलाड़ियों को 48 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट प्रशासन को सौंपनी होगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभा स्थल से आठ सौ मीटर पर खेतों को साफ करके पांच हेलीपैड बनाये गये हैं।

कार्यक्रम संपन्न होने तक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की आठ-आठ टीमें कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात रहेंगी। जबकि आठ ‘बोट टीमें’ गंगनहर से निगरानी करेंगी। इसके अलावा पीएसी के गोताखोर और स्पेशल कमांडो भी तैनात किये गये हैं। आयोजन स्थल के तीन किलोमीटर का दायरा भारी पुलिस बल के हवाले किया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: दो जनवरी को मनाया जायेगा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामकिंकर का सौवां जन्म दिवस

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री