नए साल पर लोहिया अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं को दिया तोहफा, जानें क्या?

नए साल पर लोहिया अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं को दिया तोहफा, जानें क्या?

लखनऊ। आज नए साल के उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने गर्भवती महिलाओं को लेकर बड़ी पहल शुरू की है। लोहिया अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बिना डोनर ब्लड आज से मुहैया कराया जाएगा। अभी तक संस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए तीमारदारों को रक्तदान करना पड़ रहा था। संस्थान …

लखनऊ। आज नए साल के उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने गर्भवती महिलाओं को लेकर बड़ी पहल शुरू की है। लोहिया अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बिना डोनर ब्लड आज से मुहैया कराया जाएगा।

अभी तक संस्थान में गर्भवती महिलाओं के लिए तीमारदारों को रक्तदान करना पड़ रहा था। संस्थान प्रशासन की पहल पर गर्भवती महिलाओं को बिना रक्तदान के खून मिलना शुरू हो गया। इस व्यवस्था से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को फायदा होगा। थैलेसीमिया मरीजों को भी रक्त अव्यय मुहैया कराने की योजना शुरू की गई है। ये मरीजों के लिए हितकर साबित होगी।

संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि रक्त की जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इससे मरीजों को फायदा होगा। रक्त के लिए बहुत परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने कहा कि पहली जनवरी को पूरे दिन सभी जरूरतमंद मरीजों के लिए बिना डोनर खून उपलब्ध कराया जा रहा है। नए साल के स्वागत डॉक्टर व कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान से किया है। इसके अलावा ब्लड बैंक के लिए खास तरह का साफ्टवेयर की भी शुरुआत की गई है।

मुरादाबाद : जश्न में डूबा शहर, बोले- हैप्पी न्यू ईयर

कोरोना के दौर में सरकारी बंदिशों के बीच शहरवासियों ने नाचते-गाते 2022 का स्वागत किया। लोग देर रात तक आनंद और उल्लास में डूबे रहे। जैसे ही घड़ी की सुई टिकटिक करती रात 12 बजने का संकेत दी उत्साह परवान चढ़ गया। लोग एक-दूसरे को नये साल की बधाई देने में मशगूल हो गए। आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-मुरादाबाद : जश्न में डूबा शहर, बोले- हैप्पी न्यू ईयर