एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल में 43 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल में 43 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई। 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे। बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा। इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं। इसके अलावा साल के दौरान …

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई। 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे। बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा। इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं।

इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 इकाइयां बेचीं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने शनिवार को बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा।

छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्वरूप ओमीक्रोन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी तथा सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा।

ये भी पढ़े-

रुपया वर्ष 2021 के आखिरी दिन 13 पैसे की तेजी के साथ 74.29 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

ताजा समाचार