बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिवार वाले बोले- जिस ट्रैक्टर पर गया उसी से मौत हुई

बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिवार वाले बोले- जिस ट्रैक्टर पर गया उसी से मौत हुई

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शनिवार सुबह कैंट के ठिरिया निजावत खां में झाड़ियों में एक 53 वर्षीय अधैड़ का शव मिला। शव के हाथ पैरों में चोट लगी थी। शिनाख्त में युवक का नाम लखपत मालूम हुआ है। बताया जा रहा है कि लखपत टैक्ट्रर टॉली पर काम करता था। सूचना पर …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शनिवार सुबह कैंट के ठिरिया निजावत खां में झाड़ियों में एक 53 वर्षीय अधैड़ का शव मिला। शव के हाथ पैरों में चोट लगी थी। शिनाख्त में युवक का नाम लखपत मालूम हुआ है। बताया जा रहा है कि लखपत टैक्ट्रर टॉली पर काम करता था। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने टैक्ट्रर चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लखपत के पांच बच्चे है, खेती किसानी का करता है काम
दरअसल, पुलिस के मुताबिक जब शिनाख्त के लिए आस-पास में पता किया गया तो पता चला कि लखपत मूल रूप से चनेहटी का रहने वाला है। लखपत के पांच बच्चे है। वह खेती किसानी के साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी लेबर का काम करता था। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि कल शुक्रवार रात लखपत बिथरी के रहने वाले नन्ने के टेक्ट्रर पर काम करने के लिए गया था। इसके बाद सुबह उसकी मौत की सूचना मिली।

ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच दबने से मौत की आशंका
पुलिस के मुताबिक शव को देखने से लगता है कि उसकी मौत ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में दबने से हुई है। पुलिस उसकी मौत एक एक्सीडेंट मान रही है। हालांकि परिवार वालों के कहने पर पुलिस ने नन्ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़े-

बरेली: कोरोना का खौफ, घर में केक काटकर युवा बोले- Happy New Year 2022

ताजा समाचार