AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रोन के खतरे के बीच दी चेतावनी, कहा- वेरिएंट है सुपर स्प्रेडर

AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रोन के खतरे के बीच दी चेतावनी, कहा- वेरिएंट है सुपर स्प्रेडर

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने देशवासियों को नए साल का बधाई संदेश दिया है। जिसमें कहा है कि “मैं इस मौके पर देश के सभी लोगों की खुशी, बेहतर हेल्थ और समृद्ध 2022 की कामना करता हूं.” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमारे …

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने देशवासियों को नए साल का बधाई संदेश दिया है। जिसमें कहा है कि “मैं इस मौके पर देश के सभी लोगों की खुशी, बेहतर हेल्थ और समृद्ध 2022 की कामना करता हूं.” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हालांकि अच्छी बात ये है कि फिलहाल हम बेहतर स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचने का एकमात्र और कारगर तरीका है शारीरिक दूरी बनाना कर रखना। कोरोना का यह वेरिएंट सुपर स्प्रेडर है इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

ये भी पढ़े-

24 घंटों में बढ़े कोरोना के 65% केस, 268 लोगों की गई जान, ओमिक्रोन के 961 हुए मरीज