रामपुर : 50 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंका, पांच मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति ठप

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ी गेट फीडर के पीला तालाब चौकी स्थित रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की दोपहर फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों में अंधेरा छाया गया। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना बिजली निगम के अफसरों को दी। जिसके बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली। ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। पूरे रात कई …
रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ी गेट फीडर के पीला तालाब चौकी स्थित रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की दोपहर फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों में अंधेरा छाया गया। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना बिजली निगम के अफसरों को दी। जिसके बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली। ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। पूरे रात कई मोहल्लों में लाइट नहीं आई। सोमवार की शाम विद्युत आपूर्ति चालू होने की संभावना है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतें आईं।
सर्दी में बिजली की काफी खपत होती है। इन दिनों में लोग ठंड से बचने के लिए बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जिससे ठंड से बचा जा सके। रविवार की दोपहर पीला तालाब स्थित रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर का अत्याधिक लोड के कारण धड़ाम हो गया। बिजली के बिना लोग चैन की नींद नहीं सो पाए। सुबह को पानी के लिए हाहाकार मच गया। बिजली आने का लोग इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना निगम को अफसरों को दी। उन्होंने कहा कि सुबह को ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। बिजली नहीं आने से लोग काफी बेचैन रहे।
एसडीओ, जेई ने नहीं लिया संज्ञान
250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने पर मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि लाइट नहीं आने से लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी। दिन भर आंख मिचोली का सिलसिला जारी रहता है। आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि एसडीओ और जेई को भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इन इलाकों की बिजली रही गुल
250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने से पीला तालाब चौकी, घेर जानस खां, मोहल्ला झंडा, बाड़ी इमामुद्दीन और घेर बख्शी मोहल्लों में बिजली गुल रही।
लाइट नहीं आने की सूचना मिली। मौके पर निगम के कर्मचारियों को भेजा गया,तो मालूम हुआ कि 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। सोमवार को नए ट्रांसफार्मर रखवा दिया गया है। विनय कुमार, एसडीओ तृतीय