मुरादाबाद : छात्रा ने मौसेरे भाई पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थानाक्षेत्र निवासी छात्रा ने अपने मौसेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने एसएचओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पाकबड़ा के एक गांव निवासी बीएससी की छात्रा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मझोला थानाक्षेत्र के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थानाक्षेत्र निवासी छात्रा ने अपने मौसेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने एसएचओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

पाकबड़ा के एक गांव निवासी बीएससी की छात्रा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मझोला थानाक्षेत्र के कुंदनपुर निवासी मौसेरा भाई आए दिन रास्ते में आते-जाते अश्लील हरकतें करता है। इंकार पर उसे व उसके परिवार की हत्या की धमकी देता है। पीड़िता के अनुसार 15 दिसंबर को वह हिंदू कॉलेज जा रही थी। आरोपी ने उसका रास्ता रोक अश्लीलता करने लगा।

विरोध पर तेजाब फेंक सूरत बिगाड़ने की धमकी दी। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। आरोपी युवक जसपुर में रेस्टोरेंट चलाता है। उसका कहना है कि उस पर आरोप लगाने वाली मौसेरी बहन अपने भाई के साथ उनके घर आई थी। वह उसकी मां के जेवर चुरा कर ले गए।

उन्होंने रिश्तेदारी होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराया। इससे बचने के लिए वह झूठे आरोप लगा रही है। वह 15 दिसंबर की घटना बता रही है, जबकि मैं उस दिन अपने रेस्टोरेंट पर था। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में सारी सच्चाई उजागर हो जाएगी।

ताजा समाचार