मुरादाबाद : घर के आगे ठेला लगाने पर महिला को डंडों से पीटा, जान से मारने की दी धमकी

मुरादाबाद :  घर के आगे ठेला लगाने पर महिला को डंडों से पीटा, जान से मारने की दी धमकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। घर के आगे ठेला खड़ा करने को लेकर महिला को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। हमलावर महिला पर गलत नजर रखता है और उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी ने छजलैट पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया …

मुरादाबाद, अमृत विचार। घर के आगे ठेला खड़ा करने को लेकर महिला को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। हमलावर महिला पर गलत नजर रखता है और उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी ने छजलैट पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

छजलैट थानाक्षेत्र के गांव पचोकरा खानपुर निवासी महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह गरीब है और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती है। पति-बेटा विकलांग हैं। गांव का एक युवक उस पर बुरी नजर रखता है। उसने 11 सितंबर को भी उससे छेड़छाड़ की थी। उसने छजलैट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, मगर गांव के संभ्रांत लोगों ने फैसला करा दिया था। इसको लेकर आरोपी उससे रंजिश रखता है।

पीड़िता का ठेला घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि 22 दिसंबर की दोपहर ठेले को लेकर आरोपियों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध पर लाठी-डंडों से पीट दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए, तब आरोपी बाद में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अपनी मर्जी से एनसीआर दर्ज कर ली। महिला ने दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...