बहराइच में ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली हुई गुल, जानें

बहराइच। रायपुर राजा मोहल्ले के मक्कापुरवा में लगा ट्रांसफार्मर धूधू कर जलने लगा। आसपास निकल रहे राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पहुंचे बिजली कर्मियों ने खामियां को सही करना शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। शहर के मोहल्ला रायपुर राजा मक्कापुरवा ट्रांसफार्मर स्थापित है। ट्रांसफार्मर …
बहराइच। रायपुर राजा मोहल्ले के मक्कापुरवा में लगा ट्रांसफार्मर धूधू कर जलने लगा। आसपास निकल रहे राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पहुंचे बिजली कर्मियों ने खामियां को सही करना शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली गुल हो गई।
शहर के मोहल्ला रायपुर राजा मक्कापुरवा ट्रांसफार्मर स्थापित है। ट्रांसफार्मर से मोहल्ले के लोगों को बिजली सप्लाई दी जाती है। दोपहर में अचानक ट्रांसफार्मर धूधू कर जलने लगा। सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना बिजली विभाग के साथ दमकल कर्मियों को दी गई।
पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय ने न्यू कैंपस समेत जानें किन कॉलेजों को बनाया परीक्षा केन्द्र
बिजली विभाग के बख्शीपुरा सब स्टेशन से सप्लाई बाधित की गई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाया। ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। एक्सईन ने बताया कि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर का तेल जल गया है। जिसकी खामी दूर कर देर रात को सप्लाई बहाल कर दी गई है।
कैंसर अस्पताल में नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज, जानें पूरा मामला…
राजधानी के चक गंजरिया में बने कैंसर संस्थान को पांच साल हो चुके हैं। यहां एक नया पांच मंजिला ब्लॉक भी बनकर तैयार हो गया है। लेकिन डॉक्टर-स्टाफ की कमी इलाज में बाधा बनती जा रही है। हलात ये है कि करोड़ों के कैंसर संस्थान में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। इसके कारण अल्ट्रासाउंड जैसे सामान्य परीक्षण भी नहीं हो पाते हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा केस, अमेरिका से लौटी युवती हुई पॉजिटिव