बरेली: आज और 31 दिसंबर की पार्टी में तभी हो सकेंगे शामिल, जब करेंगे कोविड प्रोटोकॉल का पालन

बरेली: आज और 31 दिसंबर की पार्टी में तभी हो सकेंगे शामिल, जब करेंगे कोविड प्रोटोकॉल का पालन

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों में सख्तियां बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है। उत्सव/पार्टियों में शामिल होने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी होगा। बिना कोविड प्रोटोकॉल के न पार्टी आयोजित करने की अनुमति होगी और न ही …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों में सख्तियां बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है। उत्सव/पार्टियों में शामिल होने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी होगा। बिना कोविड प्रोटोकॉल के न पार्टी आयोजित करने की अनुमति होगी और न ही उसमें शामिल होने की। वहीं, कर्फ्यू का समय शुरू होने से पहले ही पार्टी खत्म भी करनी होगी।

पार्टी का आयोजन की अनुमति तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर
दरअसल, डीएम मानवेंद्र सिंह ने होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, क्लब को उत्सव की अनुमति देने से पहले कोविड प्रोटोकाल और शासन की गाइडलाइन का पालन कराए जाने का आदेश जारी किया है। किसी भी उत्सव या पार्टी के आयोजन की अनुमति के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। इस समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। टीम के जांच करने के बाद एडीएम सिटी की ओर से पार्टी या उत्सव की अनुमति दी जाएगी।

आज रात 11 बजे से शुरू होगा नाइट कर्फ्यू
शासन की गाइड लाइन के अनुसार रात्रि कर्फ्यू आज रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। रात 11 बजे के बाद न तो किसी को दुकान खोलने की अनुमति होगी। न ही लोगों को बिना मतलब सड़क पर घुमने के लिए मिलेगा। बताया जा रहा है रात में सड़कों पर फालतू घूमने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें…

कोविड-19: बीएमसी का आदेश, नहीं होंगी न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे